हमारे जीवन में कई सारी चीजे ऐसी है जो हमारे लिए बहुत उपयोगी है उनको सुरक्षित रखना भी एक बड़ी चुनौती है जो रोज उपयोग होने वाली कुछ चीजें होती है जिसका उपयोग किया जा सकता है तो आइए जाने कैसे करे आप उनकी सुरक्षा ।
आए दिन घरो में कॉकरोच की धूम मची रहती है कुछ भी करलो पर कॉकरोच भागने का नाम नही लेते तो ऐसे में आप इस उपाय को अपना कर देखे –
- कॉकरोच की समस्या हर घर में होती है तो बोरिक पाउडर और गेहूं के आटे को दूध में मिला कर गूंध लें फिर छोटी-छोटी गोलियां बना कर जहांजहां कॉकरोच हों वहां रख दें इस उपाय से कॉक रोच भाग जाते है ।
अन्य घरेलु समस्या के लिए टिप्स है:
- किताबों के रैक पर कुछ सूखी नीम की पत्तियां रखने से किताबो को कीड़ों से सुरक्षित रख सकते हैचंदन की लकड़ी भी रखी जा सकती है।
- काली चींटियों को भगाने के लिए आटा, शक्कर और हल्दी मिला कर रख दे तो चींटियां भाग जाएंगी।
- संतरे के सूखे छिलकों का पाउडर बना कर उस से कपड़े की अलमारी के किनारों पर रख देने से कपड़ों में कीड़े नहीं लगेंगे।
- फर्नीचर में लगे दाग धब्बों को नीबू के छिलके से रगड़ने से साफ़ हो जाता है।
- अलमारी व स्टील के फर्नीचर को नमी से बचाने के लिए कैरोसिन को कपड़े में लगा कर उस से साफ कर सकते है अलमारी और फर्नीचर में जंग नहीं लगेगा।
- तारपीन के तेल में सिरका मिला कर उसे फर्नीचर पर लगाएं इस से फर्नीचर में होने वाले जीवजंतुओं से छुटकारा मिलेगा।