अगर आप वैज्ञानिक तरीके से टमाटर की खेती करना चाहते है तो आपको कम लागत में काफी मुनाफा हो सकता है तथा लाखो में कमा सकते है |यदि आप भी टमाटर का बिसनेस करना चाहते है तो आपको हम पुरे विस्तार से समझायेगेआपको पहले यह सुनिश्चित करना होगा की आपको कितना टमाटर उगाना है|और आपके पास कितनी भूमि उपलब्ध है|उसी के अनुसार आपको खाद ,दवाई ,मेहनत और समय देना होगा ताकि आपकी टमाटर की फसल अच्छी हो|
- अर्धपन-वेसे हर खेती या व्यपार में कुछ न कुछ रुकावटे आती है|जैसे टमाटर के खेतो में बीमारी होना जिसे अर्धपन जो की खास कर ठंड के मौसम में होती है|इस बीमारी के होने पर मिटटी और टमाटर में फफूंद लग जाते है यह जल्द फेलने वाली बीमारी होती है|जो टमाटर को पूरा ख़राब कर देती है ,जिसे रोकने के लिए उचित इतजाम करना जरुरी है|
- ५० लिटर पानी में १लिटर फोर्मलडिहाइड मिला कर छिड़काव करे तथा सात से दस सेंटीमीटर तक गहरे तक यह भीग जाये तथा इसे एसे ही २ या ३ दिन तक के लिए छोड़ दे
फिर उसके बाद लगाना सुरु करे एसा करने से ठण्ड के मौसम में होने वाली फफूंद नही होगी तथा फसल भी अच्छी लगेगी
किट पतंगो से बचाव
टमाटर जब बड़ने लगते है तो उसमे किट होन सुरु हो जाता है|इसको दूर करने के लिए आप सुरु में ही हर १५ टमाटर के पोधो के बिच एक गेंदे का पौधा लगाये ,गेंदे के फुल से कई दवा भी बनती है|
और कीड़ो को आस पास अआने से रोकत भी है|