आपने देखा होगा ट्रैफिक पुलिस हर सिग्नल चौराहे पर खड़ी होकर यातायात के नियमों को तोड़ने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही करती है और उनसे यातायात नियम तोड़ने के बदले में जुर्माना वसूला जाता है।यह एक तरह से सही भी है। यह सब वाहन चालको की सुरक्षा के लिए ही है लेकिन फिर भी कई लोग ऐसे होते है जो ट्रैफिक के नियमों का उलंघन करते ही है।
दरसअल ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया में हो रहा है वायरल जिसमे एक नाबालिक बच्चा स्कूटी चलाते महिला ट्रैफिक कॉन्सटेबल द्वारा पकड़ा गया। आप वीडियो में देख सकते है की वह किस तरह से ट्रैफिक पुलिस वाले से खुद को माफ करने की मांग कर रहा है। यह बच्चा स्कूटी चलाता हुआ उस महिला ट्रैफिक कॉन्सटेबल को नज़र आता है तो वह रास्ते में उसे रोक लेती है।
उसे रोकते ही वह महिला कॉन्सटेबल उसकी स्कूटी की चाबी निकाल लेती है। चाबी निकालता देख वह लड़का रोना शुरू कर देता है। वह कॉन्सटेबल के सामने गिड़गिड़ाने लगता है कि प्लीज़ आंटी मुझे माफ कर दो। वह रोते हुए कॉन्सटेबल से कहता है कि आंटी प्लीज़ चाबी दे दो, मुझे छोड़ दो नही तो पापा बहुत मारेंगे। इस तरीके से रोता देख महिला कॉन्सटेबल की हंसी भी छूट जाती है।
यहाँ देखे वीडियो
हालांकि वह अपनी हंसी रोकते हुए उससे गाड़ी के पेपर्स दिखाने को कहती है। गाड़ी के पेपर दिखाने की जगह वह बच्चा लगातार रोता रहता है और कहता है कि पापा घर पर हैं बहुत मारेंगे आंटी मुझे जाने दो।