हाथियों के इस हैरान कर देने वाले कारनामे को सोशल मीडिया पर काफी सराहा जा रहा है। अपनी सुझबुझ से कैसे नन्हे हाथी को कुछ ही मिनटों में डूबने से बचा लिया ।
क्या हैं पूरी घटना
दरअसल घटना साउथ कोरिया में बने Grand Park चिड़ियाधर की हैं, जहाँ एक हाथी का बच्चा शायद पानी पीने के लिए चिड़ियाघर में बने तालाब के पास जाता है, और अचानक से पानी में गिर जाता है। वह खुद को डूबने से बचाने की कोशिश भी करता है लेकिन तालाब से बाहर नही निकल पाता। इसके बाद दो हाथी फ़ोरन दौड़ते हुए आते है और पूल (तालाब) में घुस कर दोनों ओर से उस बच्चे को घेर लेते हैं और पूल के कम गहराई वाले हिस्से तक लेकर आते हैं। इस तरह हाथी का जोड़ा उस नन्हे हाथी को सुरक्षित बाहर निकाल लाता है।
वैसे इस कारनामे ने ये साबित कर दिया कि मुश्किल समय में सिर्फ हम इंसान ही नहीं जानवर भी सुझबुझ से काम लेना जानते हैं।
यहाँ वीडियो में देखे हाथियों ने कैसे पूल से बाहर निकला नन्हे हाथी को…..
इस वीडियो को कई लोग काफ़ी बार देख चुके है। इस वीडियो को Paul Horton ने अपने पेज पर शेयर किया है।