चौकाने वाले अनोखे फूलो की दुनियाँ

एमोर्फोफैलस टाइटेनम

एमोर्फोफैलस टाइटेनम नाम का यह फूल अपने आप में एक बेमिसाल फूल है। जिसकी सुंदरता के देखने के लिए लोग यहां पर आते है। सबसे सुंदर और सबसे दुर्लभ मिलने वाला यह फूल सिर्फ इंडोनेशिया के जंगलों में ही पाया जाता है। एक हफ्ते तक खिलने वाला यह फूल देखने में जितना सुंदर होता है इसकी महक उतनी ही सड़े मांस की तरह बदबूदार होती है। इस फूल की सबसे बड़ी खासियत है कि यह रात ही में खिलता है और खिलने के 48 घंटे तक ही जीवित रह सकता है इसके अलावा यह 9साल में एक बार ही खिलता है। खिलने के समय यह 3 मीटर तक ऊंचा हो जाता है।

258_2857697089554197366_n

No Data
Share on

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may use these HTML tags and attributes:

<a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>