एमोर्फोफैलस टाइटेनम
एमोर्फोफैलस टाइटेनम नाम का यह फूल अपने आप में एक बेमिसाल फूल है। जिसकी सुंदरता के देखने के लिए लोग यहां पर आते है। सबसे सुंदर और सबसे दुर्लभ मिलने वाला यह फूल सिर्फ इंडोनेशिया के जंगलों में ही पाया जाता है। एक हफ्ते तक खिलने वाला यह फूल देखने में जितना सुंदर होता है इसकी महक उतनी ही सड़े मांस की तरह बदबूदार होती है। इस फूल की सबसे बड़ी खासियत है कि यह रात ही में खिलता है और खिलने के 48 घंटे तक ही जीवित रह सकता है इसके अलावा यह 9साल में एक बार ही खिलता है। खिलने के समय यह 3 मीटर तक ऊंचा हो जाता है।