फेसबुक पर सभी को अपनी एक्टिविटी शेयर करने की आदत होती है 100 में से 90 % लोग फेसबुक के दीवाने है और उसके अदि हो चुके है क्या आप चाहते है की आपके द्वारा अपलोड की हुई चीजों को आपके दोस्त बिना किसी परेशानी के देखे ।इसलिए फेसबुक यूजर्स अपनी किसी भी फोटो या वीडियो को 360 डिग्री में पोस्ट कर सकते हैं। जिसे उपयोग करने के लिए आपको केवल कुछ आसान टिप्स की जानकारी होना जरूरी है।तो चलिए आज हम आपको बताए की आप ऐसा कैसे कर सकते है।
- अगर आप फेसबुक पर 360 डिग्री वाले फोटो अपलोड करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको एप का उपयोग करना पड़ेगा इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर गूगल स्ट्रीट व्यू नाम के एप को डाउनलोड करना है यह बिलकुल मुफ्त है।
- इसके बाद एप को इंस्टॉल कर उसे ओपेन करें औ उसमें दिए गए बटन पर क्लिक करें। जिस पर क्लिक करने के बाद कैमरा on करने का विकल्प आएगा ।
- अब अपने कैमरा को मूव करें उसमे मेन सफेद सर्कल में नारंगी सर्कल होगा, उसी के हिसाब से मूव करवाते रहें। जैसे ही आप पूरा घुमा लेंगे, वैसे ही वह इमेज आपके फोन में सेव हो जाएगी। अब थोड़ा सा मूव करें और अगली तस्वीर को उसी तरीके से लेते जाए।
- आप पूरा 360 डिग्री बना कर फोटो लेगे तो नारंगी और सफेद दोनों ही सर्कल पूरा भरा हुआ दिखेगा। फोटो पूरी होते ही नारंगी सर्कल हरी हो जाएगी।
- अब फोटो को सेव कर लें और इसे फेसबुक पर शेयर कर दें। बहुत ही आसान तरीका है ये 360 डिग्री फोटो अपलोडिंग का पर आपका फेसबुक लेटेस्ट वर्जन पर अपग्रेड होना चाहिए।