फटे पांव के लिए रामबाण विक्स
पैरो के फटने की समस्या से मुक्ति पाने के लिए आप अपनी एड़ी पर विक्स अच्छे से लगाए ।विक्स को परत के रूप में लगाए थोडा गाढ़ा इसके बाद मौजे पहन लें।सुबह उठने के बाद अपने पैरों को गुनगुने पानी से धो लें।ब्रश का उपयोग कर पैरों को साफ करें एसे करने से फटे पैरो को जल्द ही राहत मिलेगी।