भारत में तो देखने को मिलता है कि अधिकतर लोग नो पार्किंग में अपनी गाड़िया खड़ी करके निकल लेते है। जिसकी वजह से आम जनता को काफी दिक्कते आती है। ऐसे में ट्राफिक पुलिस गाडियों को हटवाना शुरू कर देती है और ऐसी गलती की जुर्माने के तौर पर सजा भी देती है। ऐसा ही एक मामला चीन के हुबई में हुआ लेकिन वहा की पुलिस ने नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने वाले को दी ऐसी अनोखी सजा जो किसी ने सोची भी न हो…
यहाँ देखे वीडियो
दरअसल चीन के हुबई इलाके के बस स्टैंड पर एक शख्स अपनी कार खड़ी करके चला गया। कार की वजह से बसों को स्टैंड तक आने में परेशानी हो रही थी और यात्रियों को भी बस से उतरने और चढ़ने में दिक्कत हो रही थी। जब ट्रैफिक पुलिस को इस कार के बारे में पता चला तो वो तुरंत मौके पर पहुंच गए। बाद में पुलिसवालों ने कार को बस स्टैंड से क्रेन कि मदद से उठाया और एक इमारत की छत पर रखवा दिया। यह सब उन्होंने गाड़ी के मालिक को सबक सिखाने के लिए किया।