आरपीएफ जवान की समझदारी से मिला एक यात्री को “जीवनदान”

आरपीएफ जवान की समझदारी से मिला एक यात्री को “जीवनदान” (  )

चेन्नई के एगमोर स्टेशन पर  आरपीएफ जवान की सूझबूझ के चलते एक यात्री को मिला जीवनदान ।  आरपीएफ जवान का नाम षणमुगम है ।  इनकी सूझबूझ के लिए सोशल मीडिया पर इनकी  काफी तारीफ हो रही है ।

क्या है पूरा मामला…

दरअसल एक यात्री को  दादर एक्सप्रेस से  सफर करना था पर वह यात्री  थोडा लेट हो गया । उसके स्टेशन पहुँचते ही ट्रेन ने प्लेटफार्म से चलना शुरू कर दिया  और धीरे-धीरे रफ्तार भी पकड़ ली ।  लेकिन तभी उस यात्री ने  दौड़कर ट्रेन के दरवाजे पर लगे हैंडल को पकड़ लिया । लेकिन ट्रेन की रफ़्तार तेज़ होने के कारण वह यात्री दरवाजे के हैंडल को पकडे हुए ही प्लेटफार्म पर दूर तक घिसटता चला जाता है ।

ट्रेन में सवार होने की जल्दबाजी में उस यात्री का पैर ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में फँस जाता है। लेकिन तभी प्लेटफार्म पर मौजूद आरपीएफ जवान बिना देरी किए उस शख्स को खींचकर बाहर निकालता हैं और उस यात्री की जान बचा लेता हैं ।  हालाकिं बाद में दादर एक्सप्रेस रुक गई  और वह यात्री फिर से  ट्रेन में सवार होकर चला गया ।

यहाँ देखे वीडियो

 

 

No Data
Share on

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may use these HTML tags and attributes:

<a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>