शादी जैसा खास मौका जीवन में एक बार आता है । सभी की तरह-तरह की इच्छाएं होती है की ऐसा होना चाहिए वैसा होना चाहिए। और शादी में सबसे खास होता है जयमाला का कार्यकर्म जिसमे दूल्हा-दुल्हन अपने पारंपरिक पोशाक में शादी समारोह में पहुँचते है। सब मेहमानों के सामने आते हैं। फोटो लेना मिलना जुलना सब होता है पूरा माहोल खुशियों से भरा होता है ।लेकिन जरा सोचिये जब शादी का स्टेज ही जंग का मैदान बन जाये तो क्या हो?
क्या है मामला…
दरअसल ये घटना कानपुर के बर्रा इलाके की है। यहां शादी समारोह के दौरान एक व्यक्ति दुल्हन के साथ सेल्फी लेने की कोशिश की। दुल्हन के परिवार वालों ने जब इसपर ऐतराज जताया तो उस शख्स ने हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामा इतना बढ़ गया कि लात-घूंसों के साथ जूते-चप्पल चलने लगे।
यहाँ देखे वीडियो
#WATCH: Ruckus at a wedding in Kanpur’s Barra, after the bride’s family objected to a man clicking a selfie with her. Police complaint lodged. pic.twitter.com/zVTp4df8kt
— ANI UP (@ANINewsUP) February 14, 2018