छुट्टियां बिताने के लिए सबसे सर्वोत्तम जगह है महाराष्ट्र पुणे का खंडाला हिल स्टेशन। खंडाला, लोनावला से करीब तीन किलोमीटर दूर, भोर घाटी के अंत में बसा हुआ है। यहाँ स्थित ऐतिहासिक इमारतें मराठों, पेशवाओं और ब्रिटिशों के अधीन रहने की दास्ताँ बयाँ करती हैं।
यहाँ की स्थानीय भाषाएँ है –
मराठी, अंग्रेज़ी, हिन्दी और गुजराती
घुमने के लिए परिवहन –
ऑटो रिक्शा, कैब, बस, और टैक्सी
खान-पान यहाँ का –
आपको यहाँ कई रेस्टॉरेंट्स और होटल मिलेंगे जहाँ नॉर्थ-इंडियन, साऊथ इंडियन, चाइनीज़, इटैलियन और कॉन्टिनेंटल व्यंजन मिल जाएँगे। इसके अलावा यहाँ का लोकप्रिय व्यंजन हॉट केक खाना बिलकुल न भूलें यह यहाँ का बहुत ही प्रसिद्ध भोजन है।
घुमने के लिए अच्छा ओपशन है खंडाला-
प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर, हरी-भरी पहाड़ियों, घाटियों, झीलों और जलप्रपातों के कारण यह हिल स्टेशन काफी प्रसिद्ध है। सुंदरता और ऐतिहासिक इमारतों के अलावा स्वादिष्ट खाना यहाँ का पर्यटन योग्य स्थल बनाते हैं।यहाँ की सुन्दरता इतनी मनमोहक है की व्यक्ति देखते ही इसकी प्राकृतिक सुन्दरता में खो जाता है यहाँ का वातावरण बहुत ही शांति पूर्ण है ।
यहाँ बने गुफा मंदिर पर्यटकों को अचंभित कर देते हैं। ट्रैकिंग और फोटोग्राफी का शौक रखने वालों के लिए यह स्थान अति उत्तम माना गया है अधिकतर फोटो ग्राफर और एडवेंचर प्रेमी यहाँ पाए जाते है ।