आजकल स्मार्टफोन होने का सबसे बड़ा फायेदा ये भी हैं की दुनियाभर में आम जनता के अंदर छिपा टैलेंट सोशल मीडिया के जरिये यूजर्स तक पहुँच पता हैं। जैसे-जैसे आधुनिकता का दौर बढ़ता जा रहा हैं ठीक वैसे ही नई पीढ़ी में टैलेंट भी बढ़ने लगा हैं। वैसे इन दिनों सोशल मीडिया पर आपको कम उम्र के बच्चो में टैलेंट भी देखने को मिल जाएगे। जैसे की एक बच्चे ने सबसे कम उम्र में एब्स पैक्स बनाये। तो किसी को बहुत जल्दी सबकुछ याद हो जाने का टैलेंट है । वो भी महज 3 या 4 साल की उम्र में, ऐसा ही एक वीडियो “जो है यही है” फेसबुक पेज पर शेयर किया गया है । जिसमे एक छोटा बच्चा तरह-तरह के जानवरों की आवाजे बिलकुल अच्छी तरह निकाल लेता है।
इस वीडियो को देखकर लगता है बच्चा स्कूल में है और मैडम वीडियो बना रही है। जब बच्चे से कहा जाता है की सबसे पहले मोर की आवाज निकालो तो वो मोर की निकालता है। इसी तरह उस छोटे टैलेंटेड बच्चे ने कुत्ते, बकरी, शेर, हाथी और अन्य जानवरों की आवाजे बखूबी निकाली।