तकलीफ होने पर करे ये :
इन लक्षणों के जल्द ठीक न होने पर चिकित्सक सलाह लेनी आवश्यक है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की यदि किसी विकलांग या मानसिक विकास से कमजोर (मायोपैथी) मरीज को यह तकलीफ है तो ऐसी स्थिति को साइकिलिंग वोमेटिंग सिंड्रोम प्लस के तौर पर देखा जाता है। इस बीमारी के उभरने के पीछे अनुवांशिकता भी मुख्य कारण हो सकती है।