आप जानते है कलर या डाई केमिकल युक्त हो सकते है जिससे बालो में अनेक समस्याएं उत्पन्न हो जाती है कुछ घरेलू नुस्खों द्वारा भी बालो को काला किया जा सकता है।
ये हो सकते है कारण-
- बालो की ठीक तरह से देखभाल ना हो पाना, प्रदूषण, टेंशन, भागदौड़ भरी ज़िन्दगी के कारण बाल सफेद होने लगते है।
- तनाव भी मुख्य कारण हो सकता है बाल सफेद होने का।
अपनाए ये उपाय-
- एक चम्मच निम्बू के रस में चुटकी भर काली मिर्च पाउडर मिला ले इसे अच्छी तरह मिलाए और 30 मिनट तक सिर में लगा कर रखे, और बालो को गुनगुने पानी से धो दे धीरे-धीरे बालो का रंग काला होने लगेगा।
- प्याज को छीलकर उसे पीस ले, और इसका पेस्ट तैयार कर ले जब भी आप बाल धोये इस पेस्ट को अपने बालो में करीब 20 मिनट तक लगा कर रखे, और फिर सादे पानी से बालो को धो ले कुछ दिन इस विधि का प्रयोग लगातार करे कुछ दिनों में बाल काले होने लगेंगे।
- आंवले के पाउडर को लोहे के काले रंग के बर्तन में एक दिन तक रखिए और दूसरे दिन सुबह इसमें थोड़ा पानी मिलाकर पेस्ट बना लीजिए। इस पेस्ट को पूरे एक हफ्ते तक पानी मिला कर लोहे बर्तन में रखना है। हफ्ते भर में यह पेस्ट बिल्कुल काला हो जाएगा अब इसको बालों में लगाएं। इस विधि को दो-तीन बार अलग-अलग दिन पर आजमाए। बालों में कुदरती काला रंग आने लगेगा।
- नारियल के तेल और जैतून के तेल की बराबर मात्रा लेकर इसमें नींबू की कुछ बूंदे मिला कर बालों की मालिश करें। मालिश के बाद फिर गर्म तौलिए से सिर को तीन मिनट के लिए ढकें। ऐसा करने से बालों का झड़ना बंद होता है और बाल काला भी होता है।