facebook में हमे ये पता नही चलता की हमारी FACBOOK PROFILE कौन-कौन विजिट कर रहा है। न ही ऐसा कोई ऑप्शन्स होता है FB में जिसके थ्रू हम देख सके ।यदि आप यह पता करना चाहे कि आपकी फेसबुक प्रोफाइल को किस-किस ने विजिट किया है तो नीचे पढ़िए की आपको करना क्या है जिससे आप पता लगा सके की आपकी प्रोफाइल कौन कौन विजिट कर रहा है।
तो करे ये –
- आप क्रोम का उपयोग करते है? यदि नही करते तो इसके लिए आपको गूगल क्रोम का उपयोग करना पड़ेगा। क्रोम के राइट में एक छोटा सर्कल दिखेगा उस पर क्लिक करें। फिर उसकी setting में जाए।
- अब एक फोटो दिखेगी फिर फोटो में लेफ्ट में दिख रहे extention पर जाकर Get More Extention पर जाएं।
- फिर आपको यहां पर Flatebook सर्च करना है । आपको वहा Flatebook Extension मिल जाएगा।
- अब इसे क्रोम में Add कर दें। फिर इसका ऑप्शन राइट में दिखेगा।
- बस फिर वहा से डाउनलोड हो जाएगा।अब Flatebook एक्सटेंशन क्रोम में Add हो जाएगा आराम से।
- अब आपको यहां आपकी प्रोफाइल विजिटर का ऑप्शन दिखाई देगा। बस उस पर क्लिक करें।
- इस पर क्लिक करते ही एक लिस्ट खुल जाएगी जिसमें जिन लोगों ने आपकी प्रोफाइल विजिट की है। उनके नाम आ जाएगे बस इस तरह आप पता लगा सकते है की आपकी FB किस-किस ने विजिट की