आजकल आये दिन कैब में महिलाओ के साथ रेप के मामले सामने आ रहे है ।उनके साथ कैब के ड्राईवर मोके का फायदा उठा कर सेक्सुअल ट्रोचर करते है। तो महिलाएँ कैब में बैठते वक्त रखे अपना ख्याल और रहे सतर्क जाने कैसे-
महिलाओं को कैब में सफर करने के दौरान कुछ महत्वपूर्ण बातो पर रखना होगा ध्यान ।यह उनकी सुरक्षा के लिए बहुत जरुरी है।
किसी भी कैब या टैक्सी में बैठ कर दरवाजा बंद करते वक्त इस बात का ध्यान रखें जैसे –
- कार या कैब में अपने आप लगने वाले खिड़कियां हैं या नही यह चेक करे।
- दरवाजे का लॉक कहाँ से लगता है यह भी चेक कर ले क्योकि ड्राइवर अक्सर अपनी तरफ से इन्हें बंद रखते हैं।क्योंकि अधिकतर कारों में टोटल लॉक बटन ड्राइवर वाले दरवाजे में होते है इसका वह लाभ उठा सकते है।
- यदि आप अकेले सफर कर रही है कैब में तो ,कैब में बैठते वक्त कैब ड्राईवर का मोबाइल नम्बर तथा कैब नम्बर लेके अपने करीबी को सूचित करदे पहले ही।