अपनी सुरक्षा के लिए हमेशा आवाज उठाए दबके ना रहे किसी भी तरह की छेड़खानी को न सहे जमकर विरोध करे जब तक हमारा देश इस भयंकर बीमारी से आज़ाद नही होता तब तक अपनी सुरक्षा के लिए कुछ सावधानियां बरतनी होंगी महिलाओ को तो नीचे पढ़िए की आपको क्या करना है।
तो महिलाये इन बातो पर जरुर रखे ध्यान-
- छेड़छाड़ और रेप के बढ़ते मामलों के लिए कुछ लोग लड़कियों के छोटे कपड़े को जिम्मेदार ठहराते हैं। पर ये गलत है। क्योंकि अगर पहनावा ही रेप का कारण होता तो गांव में लम्बा लम्बा घुंघट लेके घुमने वाली महिलाओ का क्यों होता है रेप फिर?ये सब अपनी -अपनी सोच है ये रेप उन वैहसी दरिंदो की गंदी सोच का नतीजा है।
- आप अपनी सुरक्षा के लिए ये जरुर करे अगर आप किसी भी शादी या अन्य किसी पार्टी में जा रही हैं। और रात में आपको अकेले लौटना है। और आपने कुछ खुले कपडे पहने है। तो आप अपने साथ एक स्टाल ले ताकि रात में आप उससे खुद को ढक्क सके।
- प्यार की कोई जगह होती है हर जगह प्यार करना ठीक नही इससे आस पास के लोगो का गलत असर पड़ सकता है आप पे हो सकता है। वो आपकी तरफ अक्रर्षित होके उत्तेजना में आपका फायेदा उठाने की कोशिश करे, पार्टनर आपका है और आपका उस पर पूरा हक है ।लेकिन रोमांस करने से पहले जगह जरूर देख लें।
- यदि आप ऐसे पार्टी में जा रही है। जहा शराब हो तो आपको यह याद रखना है की लिमिट में पिए जिससे आपको होस रहे आपके साथ कोई गलत फयेदा उठा सकता है ।अगर आप होस खो बैठेंगी तो।
- अगर आप रास्ते में अकेले चल रही हैं। और कोई आपका पीछा कर रहा है ।तो आस पास में कोई है तो उन्हें बुला ले या मोबाइल है। आपके पास तो उस समय आप पुलिस या किसी जान-पहचान वाले को फोन करिए।